जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव,
कबीर मिशन समाचार/कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश। स्कूल परिसर में बच्चों ने रंगा-रंग कार्यक्रम कर लोगो का मन मोह लिया* कुशीनगर टेकुआटार मथौली रोड़ स्थित सेन्टफ्रांसिस मिशन स्कूल में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव समारोह हुआ। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।अनुष्का राव रही आल ओवर टापर शुक्रवार को टेकुआटार सेन्टफ्रांसिस मिशन स्कूल में धूम-धाम वार्षिकोत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम की शरुआत मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान अखबार के जिला प्रभारी मिथलेश द्विवेदी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत लुंगी डांस, सोलो सांग, चंदा चमके, फनी गर्ल्स डांस आदि की बेहतरीन प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया। समारोह में विद्यालय के अध्यापकों ने वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखी और मेधावियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि मिथलेश द्विवेदी ने कहा कि विद्यालय में आने वाले बच्चे अबोध होते हैं, लेकिन यहां शिक्षक अपने ज्ञान से सिंचित कर अबोध बालकों को देश का निर्माता बनाकर भेजता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों के गोद में समाज पलता है। इसलिए शिक्षकों को विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ अनुशासन का भाव भी जागृत करना चाहिए। इसके बाद मुख्य अतिथि ने स्कूल की टॉपर रही अनुष्का राव को साईकिल व रिपोर्ट कार्ड दे कर दुलारा और शुभकामनाएं दीं।द्वितीय स्थान कक्षा पांच की छात्रा अनन्या सिंह ,तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप जाशमिन सिद्दिकी कक्षा चार की तथा कक्षा एक के छात्र जाफिर खान संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किये । क्लास नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी बच्चों को रिपोर्ट कार्ड दिया गया। सभी क्लासवार प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाये बच्चों को मुख्य अतिथि ने शील्ड और रिपोर्ट कार्ड दे कर सम्मानित किया।
अंत में स्कूल के प्रिंसिपल दिनेश रामु दामू, डायरेक्टर हनुमान दास व चेयरमैन हरिकेश सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप त्रिपाठी व संचालन धीरज राव ने किया।इस दौरान राजीव सिंह, अरुण राव, हरिगोविंद सिंह, शैलेश सिंह, धरम सिंह, आनंद यादव, गोविन्द यादव, सुशील रशैली, मिलकन्द रशैली, हृदयानंद, कुंदन, राहुल, पलक मद्धेशिया, अदिति मद्धेशिया, अंशिका सिंह, प्रयागदत्त राव आदि मौजूद रहे।