कबीर मिशन समाचार जिला ब्यूरो चीफ – रामहेत बारोलिया
गुना- दामिनी क्लब गुना का प्रथम स्थापना दिवस 1 अप्रैल को संपन्न हुआ। दामिनी क्लब महिलाओं का एक ऐसा ग्रुप है जो समाज सेवा के लिए एवं महिलाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए कार्य करता है कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन से की गई तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट करके सम्मान किया गया विगत वर्ष की अध्यक्ष उषा विजयवर्गीय ने सभी को अपने साल भर किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया एवं सदस्यों के सम्मान में अवार्ड भी दिए तत्पश्चात स्थानांतरण की प्रक्रिया की गई जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष बिंदु सिंह को अध्यक्ष पद सौंपा गया नवीन अध्यक्ष बिंदु सिंह ने अपना स्वीकृति भाषण के साथ पद को स्वीकार किया सेक्रेटरी का पदभार ज्योति चौरसिया को एवं कोषाध्यक्ष का पदभार मंजू खत्री को सौंपा गया
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एएसआई निर्भया मोबाइल प्रभारी आशा पवार एवं सूबेदार मोनिका जैन उपस्थित थे आशा पवार जी ने अपने उद्बोधन में सभी को नारी उत्थान के बारे में सलाह दी एवं मोनिका जैन जी ने बताया की हर महिला को अपनी बात को रखना आना चाहिए एवं गलत को गलत कहने की ताकत होनी चाहिए कार्यक्रम का संचालन वंदना श्रीवास्तव द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह एवं शॉल श्रीफल देकर किया गया अंत में सभी का आभार सचिव ज्योति चौरसिया द्वारा व्यक्त किया गया एवं सभी सदस्यों को भोजन पर आमंत्रित किया गया कार्यक्रम में दामिनी क्लब के सदस्य संध्या श्रीवास्तव अनिल गुप्ता सुनीता कालका पूनम शर्मा मंजू मेश्राम खुशबू चौधरी रेखा सेहगल सारिका उपाध्याय आशा राजपूत कल्पना पांडे संध्या श्रीवास्तव इंदु सोनी रामा सोनी पूजा छाबड़ा रितु छाबड़ा सुलेखा मीना ।