कलेक्टर ने राजुबाई का ऑनलाईन आवेदन करने में की मदद।
कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला ब्यूरो विशाल भमोरिया
खरगोन 3 अप्रैल 23/सोमवार को कसरावद जनपद में सायता पंचायत के शिविर में राजुबाई सहित कई बहनाओं के चेहरे पर खुशी की मुस्कान खिली। जब कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने मोबाइल ऐप के माध्यम से राजुबाई का आवेदन ऑनलाइन किया और कहा कि अब 10 जून से बहना राजुबाई 1 हजार रुपये पाएगी।
यहां के शिविर में कलेक्टर श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आवेदन भरे। बता दे कि रविवार को अवकाश के बाद सोमवार से पुनः ऑनलाइन आवेदन और ई-केवायसी का कार्य प्रारम्भ हुआ। कलेक्टर श्री वर्मा भी सोमवार को कसरावद जनपद में आयोजित शिविरों पर पहुँचे।