कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला ब्यूरो विशाल भमोरिया।
खरगोन। कलेक्टर श्री शिवराज वर्मा के मार्गदर्शन में खनिज विभाग ने एक बार फिर अवैध उत्खननकर्ताओं के खिलाफ गुरूवार को कार्यवाही की है। खनिज अधिकारी श्री सावनसिंह चौहान ने बताया कि शिकायतकर्ता के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि चिचली में नर्मदा नदी किनारे अवैध उत्खनन हो रहा है।
सूचना प्राप्त होते ही खनिज अधिकारी श्री चौहान ने तत्काल खनिज निरीक्षक रीना पाठक को दल के साथ मौका स्थल पर पहुंचाया। मौका स्थल पर पहुंची खनिज निरीक्षक पाठक ने बताया कि दल को देखकर एक जेसीबी और ट्रेक्टर भागने का प्रयास कर रहे थे। दोनों ही वाहनों को होमगार्ड जवानों के सहायता से पकड़ा गया। पकड़े गए दोनों वाहनों को पुलिस चौकी खलटाका की अभीरक्षा में खड़ा करवाया गया है। साथ ही उनके विरुद्ध मप्र खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।