कुशल जैन संवादाता मालनपुर जिला-भिंड
मालनपुर-वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु दत्त शर्मा द्वारा हरियाली को बढ़ावा दे रही कंपनियों को सम्मानित करने अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत वह क्षेत्र में संचालित अधिक वृक्ष लगाने लगाने वाली कंपनियों के प्रबंधकों को सम्मानित कर रहे हैंl इसी क्रम में उन्होंने अभियान के दूसरे दिन क्षेत्र में संचालित मोंटेज (फ्लेक्स)के एचआर हेड अजय प्रताप सिंह चौहान एवं पीसी कोसमा डॉक्टर शॉप के जी एम बीपी दुबे को माला पहना कर सम्मानित किया इस बीच उन्होंने कंपनी में मालियों को भी सम्मानित किया जिनकी मेहनत से ही आज कंपनी में हरे भरे वृक्ष और बगीचा तैयार हुआ है इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप लोगों ने अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया है जिसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे lआपने सुगंधित महकते फूलों के बगीचे के साथ-साथ छायादार और फलदार वृक्ष भी लगाएं जो शीतल छाया प्रदान कर रहे हैंl आप इसी प्रकार मालनपुर नगर को हरा भरा बनाने में सहयोग करते रहे हम आपका कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे