कबीर मिशन समाचार अनिल मांदलिया बापचा
Mob.6261622652
रतलाम श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन में, थाना बरखेड़ा कला में अवैध शराब के विरुद्ध श्रीमान एसडीओपी महोदय आलोट शाबेरा अंसारी द्वारा गठित टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो जगह से शराब पकड़ी ,1.ग्राम मोरिया भगवान पिता मन्नालाल बलाई उम्र 40 को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया, जिसकी कीमत ₹6000 हैं ,
आरोपी के विरुद्ध अप. क्रमांक 47/23 धारा 34(2) मैं प्रकरण दर्ज किया गया, 2. केसर जी खेड़ा से बने सिंह पिता फतेह सिंह जाति राजपूत उम्र 40 वर्ष को 55 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया ,जिसकी कीमत लगभग 5500 रुपए बताई जा रही है ,आरोपी के विरुद्ध अप.क्रमांक 48/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,
सराहनीय कार्य – कार्य नीरी.पिंकी आकाश थाना प्रभारी बरखेड़ा कला, उनि हरिसिंह बडेरा, सऊनि यू. बी. राय, कार्य सऊनि आर.एस.जगावत ,कार्य.सऊनि एन.आर. दसोरिया, आर 400 अभिनंदन, आर 995 दीपक माली, आर 390 शिवसिंह दांगी की सराहनीय भूमिका रही है