जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
रामकोला चीनी मिल वर्तमान पेराई सत्र में रामकोला की त्रिवेणी चीनी मिल 23 अप्रैल को पेराई कर अंतिम रूप से बंद हो जाएगी। इसकी सूचना चीनी मिल प्रबंधन ने संबंधित सभी अधिकारियों, सचिवो को भेज दिया है और क्षेत्र में एस एम एस और लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार भी करवाया जा रहा है।
चीनी मिल को गन्ना सप्लाई करने वाली सभी समितियों के सचिव, जिला गन्ना अधिकारी, उप गन्ना आयुक्त, सहायक चीनी आयुक्त और गन्ना आयुक्त को भेजे अपने पत्र में चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक ने बताया है कि कई दिनों से मिल गेट व क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार कराने के बाद भी क्रय केंद्रों व चीनी मिल के गेट पर पेराई हेतु भरपूर गन्ना नहीं मिल पा रहा है। इसके कारण चीनी मिल को कई बार नोकेन की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सप्लाई टिकट भी फ्री कर दिया गया है। नो केन होने के कारण 23 अप्रैल को मिल गेट पर आये गन्ने की पेराई कर चीनी मिल पेराई सत्र 2022-23 के लिए अंतिम रूप से बंद हो जाएगी। यदि किसी किसान के पास गन्ना शेष हो तो तुरंत गन्ना चीनी मिल को भेजें। इस संबंध में रामकोला केन यूनियन के सचिव अंगद शर्मा का कहना है कि चीनी मिल एक एक गन्ना पेरने के बाद ही बंद होगी।