कबीर मिशन समाचार।
नीमच। ‘हम होंगे कामयाब’ की थीम को लेकर शुरू हुए सीएम राइज स्कूल के प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणामों को लेकर सभी की बड़ी उत्सुकता थी ,ये उत्सुकता माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी कक्षा 10 वी एवम् 12 वी के बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा के साथ समाप्त हुई। संस्था प्राचार्य के एस जैन ने बताया कि सीएम राइज
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच केंट ने अपनी स्थापना के प्रथम वर्ष में ही कक्षा 10वी में 100% और कक्षा 12 वी में 91% परिणाम प्राप्त कर जिले के सभी सीएम राइज,उत्कृष्ट और मॉडल स्कूलों को पीछे छोड़ दिया है।जबकि पिछले वर्ष ये परिणाम मात्र 28% एवम् 78% थे। साथ ही ये परीक्षा परिणाम अन्य वर्षों कि तुलना में अब तक का सर्वाधिक परीक्षा परिणाम रहा । प्राचार्य श्री जैन ने बताया कि मॉडल और उत्कृष्ट स्कुलो में जहा प्रवेश परीक्षा से चयन प्रक्रिया अपना कर प्रतिभावान विद्यार्थियों को ही मेरिट के आधार पर 9 वी में प्रवेश दिया जाता है, जबकि सीएम राइज विद्यालय नीमच में स्लम बस्ती के अजा,अजजा एवम पिछड़े गरीब वर्ग के विद्यार्थी अध्ययनरत है, जिनके अधिकांश मातापिता भी मजदूर वर्ग से होकर अशिक्षित है उनके परीक्षा परिणाम में वृद्धि होने से वास्तव में सीएम राइज विद्यालय के असली उद्देश्य को हम प्राप्त करने में सफल रहे है। ज्ञातव्य हो कि पिछले वर्ष जून माह से प्रारंभ हुए सीएम राइज स्कूल में बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए वर्ष भर अनेकों सांस्कृतिक,खेलकूद,वैज्ञानिक सीसीएल गतिविधियां एवं प्रतियोगिताए आयोजित की गई ,उसी कारण से विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति उत्साह बना रहा।
प्राचार्य जैन ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 10 वी में आयशा-इस्लाम गनी ने 93.4% कक्षा 12 वी कला संकाय में पायल-बसन्त कुमार ने 86%,जीव विज्ञान संकाय में कशिश-यास्मीन खान ने 84%, गणित संकाय में वर्षा-गोटूलाल ने 72%,गृह विज्ञान संकाय में तरन्नुम-अनवर हुसैन ने 75.6 %, वाणिज्य संकाय में लकिता कुंवर-उमरावसिंह ने 81.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने परिवार को गौरवान्वित किया है।प्राचार्य जैन ने इस सफलता का श्रेय एक टीम के रूप में कार्य करते हुए संस्था के सभी लगनशील ,कर्मठ शिक्षकों के साथ सभी विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और उनके पालकों को दिया जिन्होंने समय समय पर विद्यालय आकर सभी को प्रोत्साहित किया । विद्यार्थियों और शिक्षकों की पढ़ाई के प्रति इतनी लगन और समर्पण रहा कि उन्होंने दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश में भी आकर नियमित कक्षाएं संचालित की जिस कारण संस्था का उत्कृष्ट परिणाम आया।
संस्था की उक्त सभी उपलब्धि में संस्था प्राचार्य के एस जैन के कुशल नेतृत्व,त्वरित निर्णय और प्रबन्धन के साथ ही उपप्राचार्य महेश शर्मा की शैक्षणिक व्यवस्था की सतत निगरानी प्रमुख कारण रहा ।पूरे विद्यालय परिवार ने सभी सफल विद्यार्थियों और उनके परिजनों को बहुत बहुत बधाई प्रेषित की।