कबीर मिशन समाचार।
नीमच। मंदसौर मनासा मार्ग ग्राम रुपावास के यहां वेन में सवार परिवार का भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि परिवार उज्जैन की ओर से ग्राम देवरी खवासा आ रहा था तभी वेन चालक को नींद की झपकी आने से खड़ी ट्राली में वेन पीछे से घुस गई। जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह करीब 6:00 बजे भयानक सड़क हादसे में तीन की मौत और 4 घायल हो गए। जिन्हें 108 की सहायता से मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सको ने संदीप पिता बंसीलाल पाटीदार उम्र 35 वर्ष, सुशीला बाई पति बंसी लाल पाटीदार उम्र 65 वर्ष, जयंतीभाई उम्र 32 वर्ष को मृत घोषित किया और मनासा शासकीय अस्पताल में पीएम के लिए शव रखा। वही पप्पू पिता जगदीश पाटीदार उम्र 32 वर्ष निवासी देवरी खवासा, नमन पिता यशवंत पाटीदार उम्र 8 वर्ष निवासी देवरी खवासा, कमला बाई उम्र करीबन 54 वर्ष को नीमच जिला अस्पताल रेफर किया। जहां से पप्पू पिता जगदीश गंभीर घायल होने से उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया।