कबीर मिशन समाचार/कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
जिला ब्यूरो चीफ, योगेश गोविन्दराव,
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश। स्थानीय थाना परिसर में स्थित मन्दिर का जनसहयोग से जीर्णोद्धार एवं मूर्ति स्थापना की गयी जिसका सोमवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा लोकार्पण एवं पूजा-अर्चना किया गया तत्पश्चात उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रामकोला, पीआरओ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र की जनता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।थाना परिसर में मंदिर का जिर्णोद्धार के बाद शिवलिंग सहित देवी देवताओं का मूर्ति स्थापित किया गयाचौबीस घंटे चला अखंड कीर्तन,रामकोला।
थाना परिसर में बने पुराने जर्जर हो गए शिव मंउदिर का जन सहयोग से हुए जिर्णोद्धार के बाद सोमवार को शिवलिंग के साथ ही देवी देवताओं का विधिवत हवन पूजन के साथ ही अखंड कीर्तन के बाद स्थापित किया गया। जहां पुलिस कर्मियों के अलावा जनसहयोग का एक मिसाल कायम हुआ है।थाना परिसर में बहुत पहले से प्राचीन शिव मंदिर था जो जर्जर हो चुका था जिसको थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों के जन सहयोग से मंदिर का जिर्णोद्धार कराया जो महीनों तक चला उसके बाद मन्दिर में शिवलिंग के अलावा पार्वती जी, संकट मोचन हनुमान जी, नन्दी जी, गणेश जी, नरसिंह भगवान की मूर्ति स्थापना के लिए शनिवार को बनारस से मूर्तियां मंगाई गई और कलश यात्रा के साथ अखंड कीर्तन पूजा पाठ शुरू हुआ जो सोमवार को हवन पूजन के बाद सभी देवी देवताओं को मंदिर में स्थापना कराया गया !
उसके बाद आये भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया मुख्य रूप से रामकोला के ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ब्लॉक प्रमुख रामकोला,थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, एस एस आई एस पी राय, मृत्युंजय सिंह, उपनिरीक्षक मनोज वर्मा, कन्हैया यादव, कांस्टेबल नरेन्द्र वर्मा, आर पी यादव, संजीव यादव, शिवा सिंह, अमित सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।