कबीर मिशन समाचार/आलोट,रतलाम
शिवम् बामनिया,9589303139,
तालोद/आलोट! विधानसभा क्षेत्र में मनाईं गयी मानवता के मसीहा सतं शिरोमणी कबीर दास जी का कबीर प्रकटोत्सय अखिल भारतीय बलाई समाज की और से संत कबीर के विचारों आदेशों और वाणी को जीवन में उतारने की जरूरत है क्योंकि उन्होंने समाज सुधार और प्राणी मात्र के कल्याण के लिए कार्य किया है ।
यह विचार गिधेश्वर खेरा जमुई बिहार के संत रणजीत ने अखिल भारतीय बलाई समाज विधानसभा क्षेत्र आलोट की और से सोमवार को नगर के रामसिंह दरबार स्थल परिसर में आयोजित कबीर प्रकटोत्सय कार्यक्रम में व्यक किए। संत ने बताया कबीर का जीवन कठिनाइयों भरा रहा। उनके मन में दुसरो के प्रति दया थी सबको सुखी देखने के भाव थें एक कबीर जयंती ही ऐसा उत्सव हैं जो पुरे जेष्ठ मास भर पूर्णिमा तक मनाया जाता हैं।
प्रवचन के पूर्व भजन गायक भेरु भुवान मंडली लिगोडा नाराणसिह कनीराम मंडली काचरिया द्रारा संगीतमय कबीर पंथी निर्गुणी भजनों की प्रस्तुति दी।आयोजिक सीमित के केलाश परमार , कालुराम परमार ,वर्दीचद मालवीय , शम्भुलाल गेहलोत , तुफान गेहलोत , शंकरलाल बामनिया , गोवर्धन परमार , शिवम् बामनिया , ईश्वर सोलंकी , रमेशचंद्र बामनिया , अशोक परमार , श्याम राठौड़ , विधायक जितेंद्र जी गेहलोत , मानस जी चावला , रमेश मालवीय , मदनलाल मालवीय ,सुर्यवशी समाज आलोट तेहसील अध्यक्ष दुर्गाशंकर , बद्ररीलाल पडिहार ,लश्मण माल, बगदीराम यादव , विनोद पडिहार , विक्रम नावटिया , नागुलाल सुर्यवशी ,सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे