जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कुशीनगर उत्तर प्रदेश। रामकोला, कुशीनगर।
थाना क्षेत्र के ग्राम भठही खुर्द निवासी एक 105 वर्षीय बृद्ध की चिलचिलाती धूप में भैस चराते समय पुल से गिरने से मौत हो गई जिसके चलते गांव में कोहराम मच गया,सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस घटना स्थल का निरक्षण किया।मंगवार को ग्राम भठही खुर्द निवासी 105 वर्षीय चौथी यादव पुत्र स्वर्गीय देवान यादव नित्य की भांति सुबह भैस चराने के लिए गाँव से पूरब चवर में गए थे।
जब दोपहर तक घर वापस नही आए तो परिजनों को उनकी चिंता हुई तो उनको ढूढने गए तो चवर में स्थित पुल के निचे गिरे हुए पाए,परिजन आननफानन में निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला लाए जहाँ डॉक्टरो ने 105 वर्षीय बृद्ध चौथी को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना जंगल की आग की तरह फैल गई।
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुच कर घटना स्थाल का निरीक्षण किया।दुर्घटना से हुई मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।