कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी खास रिपोर्ट
कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा
लाडली बहना सेना की प्रतिमाह बैठक आयोजित होगी। लाडली बहना सेना से जुड़ी महिलाओं एवम लाडली बहनों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। लाडली बहना सेना ग्राम स्तर पर बेटियों एवम बहनों से जुड़ी तथा अन्य योजनाओं के लिए ग्रामीणों को जागरूक करेंगी। मुख्यमंत्री श्री सिंह ने 25 जुलाई से 21 से 23 आयु की विवाहित बहनों के फार्म भरे जाने की प्रक्रिया प्रारंभ लिए जाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा परिवार में ट्रेक्टर एवं 5 एकड़ जमीन वाले परिवार की बहनों के फार्म भरे जाएंगे। अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा बेटियों और बहनों की जिंदगी में तकलीफ नही देख सकता। इसी लिए लाडली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की गई। बेटियो के जन्म अब वरदान बन रहा है।मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से प्रदेश भर में 1 करोड़ 25 लाख बहनों को जोड़ा गया।
जिनके खातों में प्रतिमाह एक हजार रूप डाले जा रहे है। आज दूसरी किस्त की राशि डाली गई है।बहनों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया है।लाडली बहना योजना में राशि को बड़ाया जाएगा, जो तीन हजार तक की जाएगी। इस योजना ने बहनों को आत्म सम्मान देने का काम किया है। बहनों को आत्म सम्मान मिल रहा।घर में इज्जत, सम्मान बढ़ रहा। उन्होंने कहा
आजीविका मिशन के Shg से जुड़ी बहनों की आय प्रतिमाह 10 हजार रूपये करना है। बहने सक्षम, आत्मनिर्भर बनें, गरीब नही रहना है, आंसू नही बहाना हे, गरीबी दूर करके बच्चो को आगे बढ़ाया है।बेटियो, बहनों को सशक्त, सक्षम बनाना है, इसीलिए लाडली बहना सेना बना रहे है। आज प्रदेश का पहला लाडली बहना सेना का महा सम्मेलन आयोजित किया गया है। लाडली सेना को प्रतिमाह 2 बैठक होगी, प्रशिक्षण दिया जाएगा। बच्चो का भविष्य बनाएंगे, सामूहिक प्रयास से बेटियों, बहनों को शक्त बनाएंगे।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महा सम्मेलन में उपस्थित बड़ी संख्या में लाडली बहनों को सामूहिक शपथ दिलाई।
उन्होंने शपथ के माध्यम से उन्होंने आह्वान किया कि लाडली बहना सेना जागरूकता, जनजागरण, सहयोग के भाव से एक दूसरे को परिवार के सदस्य की भांति सहयोग करे।कार्यक्रम में लाडली बहना सेना महा सम्मेलन के अध्यक्ष द्वारा संकल्पों का प्रस्तुतीकरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री सिंह ने कन्या पूजन किया। दीप प्रज्वलन कर लाडली बहना योजना महा समेलन का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तिगांव,, डा निशांत खरे अध्यक्ष मध्य प्रदेश युवा आयोग, लोकसभा सांसद श्री छतरसिह दरबार, राज्यसभा सांसद श्री सुमेर सिंह सोलंकी, विधायक श्रीमती नीना वर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, पंचायत अध्यक्ष श्री सरदार सिंह मेड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती रंजना बघेल, पूर्व सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर,श्री मनोज सोमानी सहित गणमान्यजन, बड़ी संख्या में लाडली बहना सेना की प्रतिनिधिगण, सदस्य सहित बड़ी संख्या में हितग्राही बहनें उपस्थित थीं।