कबीर मिशन समाचार
पचोर/राजगढ़
देवेंद्र सिंह भिलाला
पचोर नगर मे चोरो के हौसले बुलंद है गई रात तीन दुकानों के ताले चटकाए।
गाँधी चौक पर सुधीर गुप्ता की दुकान के ताले तोड़े, दूसरी घटना बोड़ा नाके पर राजपूत किराना के ताले तोड़े, तीसरी घटना बोड़ा नाके पर ही एक अन्य दुकान के ताले तोड़े विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ की चोरो द्वारा रूपये चुराए गए जबकि दुकान का सामान यथावत स्थिति मे पाया गया।
बोड़ा नाका राजपूत किराना की दुकान के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर आते हैं और ताले तोड़कर शटर उठाकर चोरी करते हैं दुकान का गल्ला खोलकर रुपये चुराए गए, मगर यह मालूम नहीं पड़ा की गल्ले मे कितने रूपये थे परन्तु ये बात सामने आ रही है की गल्ले मे चार सो पांच सो रूपये एवं चिल्लर थी यहाँ घटना गत दिवस रात्री मे तीन चार बजे के बिच मे हुई। घटना स्थल का पुलिस द्वारा मौका मुआईना कर चोरो की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सावधान रहे सतर्क रहे ।