शाजापुर। पत्रकार महेंद्र मगोरिया।।
सन्नी देवल के अंदाज में दिखे युवा नेता अंशुल हुरकट कहा तारिक पे तारिक पे तारिक ही मिली है साहब पर निपानिया डेम की पुलिया नही बनी है पहले 15 जुलाई ,फिर 26,और अब 10 अगस्त आखिर कब बनेगी निपानिया डेम की पुलिया ।21 जुलाई मोहन बड़ोदिया बस स्टैंड नलखेड़ा रोड पर सैकड़ो की संख्या ग्रामिणजनो ने धरना प्रदर्शन कर जिलाधीश के नाम तहसीलदार सुनील पाटिल को ज्ञापन सौंपा।
जिस पर तहसीलदार सुनील पाटिल और पुलिया इंजीनियर महेंद्र नागर ने 10 अगस्त तक का आश्वासन जिया । युवा नेता अंशुल हुरकट और ग्रामिणजनों कहा कि अगर 10 अगस्त निपानिया डेम की पुलिया निर्माण पूरा नही हुआ तो मोहन बड़ोदिया बस स्टैंड पर चक्का जाम किया जायेगा जिसकी समस्या जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी ज्ञापन का वचन करते हुए अंशुल हुरकट ने बताया कि निपानिया डेम की पुलिया का निर्माण कार्य पिछले 4 वर्षों से नहीं हुआ है।
जिससे ग्रामीणजनों को मोहन बड़ोदिया आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है पुलिया निर्माण नहीं होने से हमें सिमरोल के पथरीले और कीचड़ से भरे वैकल्पिक मार्ग से आवागमन करना पड़ता है जिससे ग्रामीणों के साथ हादसा होने का खतरा बना रहता है पिछले साल भी बनबोर मो.बड़ोदिया तहसील निवासी एक युवक की सिमरोल के वैकल्पिक मार्ग पर पानी के तेज बहाव के कारण मौत हो गई थी पर अभी तक जिम्मेदारों पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई ग्रामीणजन हो चाहे विद्यार्थी हो या अस्पताल जाने वाले मरीज हो सभी को मोहन बड़ोदिया जाने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
और लोगो के साथ हादसा होने का खतरा बना रहता है धरना प्रदर्शन का मुद्दा यह किसानी 31 हलके की बीमा राशि नहीं मिली जिसे जल्द ही डली जाए धरने प्रदर्शन में युवा नेता अंशुल हुरकट, अमित गुप्ता , मोहन बड़ोदिया पूर्व सरपंच जगदीश पाटीदार , अवधेश अंबावतीय, ईश्वर गोस्वामी , कैलाशचंद्र शर्मा, संतोष पाटीदार जनता को संबोधित करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू हुआ जिसमे क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन ।