मंदसौर, कबीर मिशन समाचार
मंदसौर में मणिपुर में महिलाओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ गांधी चौराहा पर आदिवासी संगठन ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क पर बैठकर लगभग 2 घंटे प्रदर्शन किया एवं मध्य प्रदेश सरकार एवं कर्नाटक सरकार एवं केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया बड़ी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर पुलिस जवान अधिकारी भी तैनात रहे|
एवं मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी ने भी मोर्चा संभाला बड़ी संख्या में आदिवासी संगठन एवं भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी एवं अन्य संगठनों ने गांधी चौराहा पर मणिपुर की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया एवं मांग करी कि मणिपुर में जिन लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है|
उन लोगों पर कठोर कार्रवाई कर फांसी की सजा सुनाई जाए इन मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को गांधी चौराहा पर ज्ञापन दिया जिसके बाद हंगामा शांत हुआ। आदिवासी संगठन ने सोमवार को मणिपुर में हुई घटना के खिलाफ यह प्रदर्शन किया था और आरोपियों को फांसी की सजा हो यह मांग को लेकर एक ज्ञापन मंदसौर तहसीलदार को दिया गया। इस दौरान गांधी चोराहा पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था।