तहरीर मिलने पर पुलिस ने एक युवक से पूछताछ के लिए उठा ले गई।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
खोटही ग्राम सभा के हरदीछपरा गांव के निवासी प्रदीप श्रीवास्तव के मकान के चैनल का ताला तोड़कर चोरो ने एलसीडी, आलमारी में रखे सोने चांदी का जवेरात, नगदी रुपया चोरो ने चुरा ले गये जिसका प्रार्थना पत्र रामकोला पुलिस को दी है रामकोला थाना क्षेत्र के कप्तानगंज – नौरंगिया मार्ग पर स्थित खोटही ग्राम सभा के टोला हरदीछपरा में सोमवार की रात चोरों ने प्रदीप श्रीवास्तव के मकान के चैनल का ताला तोड़कर घर में रखा
एलसीडी ,डिस्क तथा आलमारी मे रखे सोने और चांदी के जेवर, तथा बीस हजार नगदी रुपया चुरा ले गए। पडोसियों ने मकान मालिक को मंगलवार की सुबह चोरी की घटना की जानकारी दी। मंगलवार सुबह प्रदीप घर आए तो देखें कि चैनल का ताला टूटा हुआ है और छत के रेलिंग से साडियां जमीन तक लटक रही थी।शायद इसी रास्ते चोर घर से बाहर निकले होंगे।
प्रदीप ने बताया कि कमरे खुले हुए थे और घर में सामन बिखरे पड़े थे।प्रदीप श्रीवास्तव ने रामकोला पुलिस को घटना कि तहरीर देकर पर्दाफाश करने की मांग की। प्रदीप ने गांव के ही एक युवक और उसके दस अन्य साथी पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है। और तहरीर मिलने पर पुलिस ने उसे ले गई पूछताछ कर रही है ।प्रदीप श्रीवास्तव परिवार सहित गोरखपुर रहते थे।