कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर – 13 अगस्त को बडौद विकास खण्ड के गंगापुर सेक्टर की नवांकुर संस्था ग्राम लाला द्वारा ग्राम पंचायत लाला में पेड़ पौधे लगाए गए एव तिरंगा यात्रा हर घर तिरंगा लगाने के लिए लोगों को बोला गया जनअभियान परिषद के तत्वावधान में नवांकुर संस्था की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित ।
ग्राम पंचायत सचिव अनूपसिंह सहायक सचिव शंकर शर्मा, phi बडौद ब्लॉक के बी सी बनवर जाटव कृषि विभाग के जिला अधिकारी के द्वारा प्रधान मंत्री फसल बीमा योजन के बारे में जानकारी प्रदान की गई जिसमे गांव के सामाजिक कार्यकर्ता उमरवसिंह ,तोफानसिंह, प्रधानसिंह, गोरधन जी मालवीय, गोकुलसिंह जी मानसिंह एवम समिति के सदस्यगण वह नवांकुर संस्था के अध्यक्ष पवनसिंह चौहान आदि उपस्थित रहे