भोपाल| वन विभाग पीएस माननीय जेएन कंसोटिया जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई, गहराइयों से मंगल कामनाएं तथागत गौतम बुद्ध हमेशा कृपा बनाए रखें दीर्घायु बने जेएन कंसोटिया प्रांतीय अध्यक्ष जेएन कंसोटिया समाज के प्रति लगनशील सेवाभावी पहले आईऐएस हे उनके पंचशील नगर में करोड़ों रुपए की भूमि बिल्डिंग का निर्माण अध्यक्ष संगठन कर्मचारियों व सामाजिक गणों के लिए कराया निर्माणाधीन कार्य चालू है बिल्डिंग तैयार हो गई|
बहुत-बहुत धन्यवाद समाज के लिए कार्य करने पर अग्रणी रहेगा- एडवोकेट इंदर सिंह वर्मा
मध्यप्रदेश सरकार और एससी एसटी वर्ग में जेएन कंसोटिया जी ऐसे प्रतिभाशाली अधिकारी हैं जो मध्य प्रदेश के प्रत्येक एससी एसटी वर्ग के अधिकारी कर्मचारी के साथ स्नेह रखते हैं। अजाक्स ने समाज के लिए कई सराहनीय कार्य किए हैं। आज अजाक्स मप्र के कोने कोने में फैला हुआ है। हजारों कर्मचारियों को एक मंच पर जोड़कर रखा है। श्री कंसोटिया जी के चाहने वालों की बड़ी तादाद में लोग हैं। और ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर सभी एकत्रित हो रहें हैं।