कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर मालवा- बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर के बायपास मार्ग पर इन दिनों अवैध कॉलोनी काटने का धंधा जोरों पर चल रहा है। दो अवैधानिक कॉलोनी इस मार्ग पर विकसित हो रही है। आमजन को लोक लुभावने सपने दिखा कर कॉलोनाइजर यहां नियम कायदों की अनदेखी कर खुलेआम प्लाट काटते हुए महंगे दाम पर लोगों को बेच रहे है ।
कंपनी गार्डन से बाबा बैजनाथ मंदिर की ओर जाने वाले बायपास मार्ग पर डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य हो जाने के कारण कालोनी काटने में बहुत इजाफा हो गया है।
इंडस्ट्रियल एरिया के साथ कलेक्टर आवास एवं आवासीय कालोनियां बन कर लोग निवास करने लग गए । इसलिए प्लाट खरीदने वाले लोगों को विश्वास भी होने के कारण दो कालोनाजर ने नगरपालिका एवं ग्राम निवेश अनुविभागीय दंड अधिकारी व रेरा आदि की प्रशासनिक अनुमति लिए बिना ही विकसित कर चुके है। अवैधानिक रूप से सौदा करने वाले कॉलोनाइजर शहर व आसपास के ग्रामीण नागरिकों को लालच देकर जमीन का अवैध व्यवसाय बेखौफ रूप से करते आ रहे हैं। अवैध तरीके से कॉलोनाइजर ने किसानों की कृषि भूमि खरीद ली और भूमि का समतलीकरण कर सीसी रोड बना दिया और अब बिजली पोल भी कॉलोनी में डालकर पेंट किया जा रहा है । ताकि प्लाट खरीदार को कॉलोनी वेध लगने लगे ।
जबकि यह कॉलोनी प्रशासन के रिकॉर्ड में अवैध मानी जाएगी । अवैध कालोनिया की शिकायत प्रशासन तक पहुंच रही है,लेकिन प्रशासन के कर्मचारी आंख मूंदे साइट पर घूम फिर कर फिर से ऑफिस में बैठ जाते हैं । खबरें छापने पर आगर प्रशासन कार्रवाई नहीं होने से प्लाट खरीदने वाली भोली भाली आम जनता और पत्रकारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ,इस धोखाधड़ी वाले काम से प्रशासन भी नहीं जाग पा रहा है। अवैध कॉलोनी का कारोवार करने वाले कॉलोनाइजर अपने कारोबार को अंजाम तक पहुंचाकर रवाना हो जाएंगे ।
क्योंकि आगर में इंदौर, देवास, शाजापुर, सुसनेर आदि जगह के कालोनाजर ने आगर जिला बनते ही सस्ते दामों में कृषि भूमि खरिद ली थी । जो लोग बिना जानकारी के वहां भूखंड खरीद कर अपना मकान बनाएंगे वह लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए दर- दर की ठोकरें खाते रहेंगे । अवैध कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा कोई सुविधा नहीं दी जाती है । अवैध कॉलोनी में विधुत विभाग कंपनी भी बिजली कनेक्शन नहीं देती है । ऐसी दशा में वहां मकान बनाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा ।