हम सत्ता में आए या न आए लेकिन सामाजिक परिवर्तन का काम रुकना नहीं चाहिए- डॉक्टर सी एल वंशकार मुख्य प्रभारी बसपा भोपाल
कबीर मिशन समाचार। राजगढ़ जिले की सारंगपुर विधानसभा जो की अजा आरक्षित विधानसभा है और अब चुनावी माहौल जो कि सरगर्म होने लगा है। इसी चलते बहुजन समाज पार्टी भी अपना पैर पसारने को आतुर हैं। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में सामाजिक परिवर्तन एवं आर्थिक मुक्ति हेतु बहुजन राज अधिकार यात्रा लगभग 5 दिनों से जो कि सारंगपुर विधानसभा में चल रही थी। जिसके तहत आज सारंगपुर में बहुजन राज अधिकारी यात्रा का समापन किया गया है। कार्यक्रम सारंगपुर के अम्बेडकर पार्क में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डाक्टर सी एल वंशकार भोपाल से सम्मिलित हुए।
उन्होंने अपने भाषण में कहा कि राजगढ़ जिले की सारंगपुर तहसील में कबीर पंथ के लोग बहुत अधिक हैं और उन्होंने एक कबीर की पंक्ति सुनते हुए अपने वक्त भी रखे। वहीं अंतरराष्ट्रीय कबीर भजन गायक कलाकार प्रहलाद सिंह टिपानिया का नाम लिया। वहीं उन्होंने सारंगपुर से दो मुस्लिम वर्ग के लोगों के नाम लिए जिन्होंने देश की आजादी में अपना योगदान दिया था। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने जब बहुजन पार्टी अपने शिखर पर थी तो 2003 में बीएसपी को तोड़ने का काम किया। मैंने भी अपनी एक अलग पार्टी बनाई थी समता विकास पार्टी लेकिन मुझे लगा कि अपना घर तोड़कर अलग झोपड़ी बनाना सही नहीं है। इसलिए पुनः पार्टी का विलय बीएसपी में कर दिया। सारंगपुर में जाति प्रमाण पत्र की जटिलता के बारे में बात आई है वहीं उन्होंने कहा है कि आप अपनी राजनीतिक ताकत को मजबूत करें हैं अधिकारी आपके घर जाकर जाति प्रमाण पत्र बना कर देंगे। बाबा साहब के बारे में जितना पढ़ोगे उतना ही कम है।
बाबा साहब ने अपने बेटों कि कुर्बानियां हमारे लिए हमारे अधिकारों के लिए दी है। सी एल वंशकार ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर, कांशीराम साहब का कारवां आगे बढ़ाने के लिए बहन जी ही काम कर रही है और हम सब मिलकर इसको पूरा करना है। हमारे लोगों को तोड़ने के लिए अलग-अलग संगठन और पार्टी बनवाई जाती हैं। जिसमें उन्होंने भीम आर्मी का प्रमुख रूप से दो बार नाम लिया है। सभी कार्यकर्ता तन मन धन से लग जाए। यदि बहन जी को देश की प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं तो अपना काम ईमानदारी से समाज के बीच में जाकर करें, यदि 2024 में बहन कुमारी मायावती जी प्रधानमंत्री बनेगी तो आपको अपने अधिकार मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बहुजन महापुरुषों के विचारधारा को पढ़ना चाहिए। श्री सी एल वंशकार ने देश और प्रदेश में एससी एसटी के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर अनेक घटनाओं को भी अपने भाषण में रखा। जिसमें प्रमुख रूप से सीधी जिले के पेशाब कांड के बारे में बताया है।
प्रताप वर्मा पूर्व जिला प्रभारी ने एक गीत गाकर वोट और नोट के बारे में बताया है। मनोज मालवीय ने कविता के माध्यम से कहा है कि अब कोई अंबेडकर, फूले, पेरियार, काशीराम नहीं आएंगे आपको ही इन महापुरुषों के काम को आगे बढ़ाना है। अपनों में से फुले अंबेडकर कांशीराम साहब को निकालना है। हमें एक होकर अपनी लड़ाइयां लड़नी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वंशकार ने कहा है कि बीएसपी की समर्थन के बिना किसी के भी सरकार मध्य प्रदेश में नहीं बनेगी। हमारे अलग-अलग संगठन में जुड़े लोगों को समझाएं और उनको वापस लेकर आए। हमें अपने लोगों के बीच जाना पड़ेगा। पार्टी के जिला अध्यक्ष युवा नेता श्री वर्मा ने कहा कि मुझे पार्टी ने जो दायित्व दिया है मैं उसकी पूरी ईमानदारी से निर्वाण करूंगा और लगातार बहुजन समाज में काम करने के लिए तैयार रहूंगा। हमें मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी को जल्दी ही सरकार बनानी है और राजगढ़ की पांचों विधानसभा में हमें अपने कार्यकर्ता खड़े करने हैं। हमें बूथ लेवल पर काम करना होगा।
बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा प्रभारी देव वर्मा ने कहा है कि गलती हमारी अपनी है हम हमारे लोगों के बीच में नहीं पहुंच रहे हैं और चमचे लोग समाज के बीच पहुंचकर इसका श्रेय ले लेते हैं इसलिए हम पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी के समाज के सुख दुख में पहुंचने की जरूरत है। तभी समाज हमसे पुनः जुड़ेगा और हम फिर से एक नई ताकत के रूप में प्रदेश में सरकार बनाने में सफल हो पाएंगे। कार्यक्रम के अंत में मनोज मालवीय को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्ति किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में सारंगपुर विधानसभा में चलने वाली पांच दिवसीय बहुजन राज अधिकार यात्रा का समापन एवम विशाल आमसभा सारंगपुर अंबेडकर पार्क में आयोजित की जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सी एल वंशकार जी मुख्य ज़ोन प्रभारी भोपाल बसपा, विशेष अतिथि मा शिवनारायण वर्मा जी जिला प्रभारी बसपा, मा रामबाबू शिवहरे जी जिला प्रभारी बसपा, मा सुरेश जांगडे जी जिला प्रभारी बसपा, मा प्रताप वर्मा जी पूर्व ज़ोन प्रभारी बसपा, इन्दर सिंह वर्मा विदिशा प्रभारी , मा रघुवीर वर्मा जिला अध्यक्ष बसपा
देव वर्मा विधानसभा अध्यक्ष सारंगपुर