कबीर मिशन समाचार
पवन सावले
डॉक्टरों की टीम ने किया सफल ऑपरेशन, बालिका के गले से सकुशल निकाला सिक्का धार. जिला अस्पताल में एक सात वर्षीय बालिका का सफल ऑपरेशन कर जान बचाई गई। दरअसल घाटाबिल्लौद की रहने वाली एक बालिका ने 10 का सिक्का निगल लिया था। इसके बाद परिजन बालिका को धार जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां पर प्राथमिक इलाज देकर बालिका को भर्ती करवाया गया।
शुक्रवार को बालिका का सफल ऑपरेशन किया गया और विशेषज्ञों की मौजूदगी में बालिका के गले से सकुशल सिक्का निकाला गया। ऑपरेशन के बाद बालिका अब स्वस्थ्य है।जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में बालिका शिवानी(7) निवासी घाटाबिल्लौद को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। परिजनों के अनुसार शिवानी ने दस का सिक्का निगल लिया था। इसके बाद रात में परिजन बालिका शिवानी को लेकर धार पहुंचे, जहां पर इमरजेंसी डॉक्टर राहुल द्वारा ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अजय पाटीदार को ऑन कॉल बुलाया गया।
ऑपरेशन के लिए बालिका शिवानी का एक्सरे करवाया गया। एक्सरे में सिक्के की लोकेशन देखने के बाद डॉक्टर पाटीदार ने सिविल सर्जन डॉ. शाजी जोसेफ के मार्गदर्शन में ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू की गई। शुक्रवार को सुबह 10 बजे बालिका शिवानी का डॉ. पाटीदार, एनेस्थीसिया डॉक्टर नीरज धार्वे, डॉ. राजेंद्र ठाकुर व ओटी टीम रंजना, सीना, संगीता, वैशाली व हाशिम की टीम द्वारा सफलतापूर्वक सिक्का निकाला गया। इसके बाद अब बालिका शिवानी स्वस्थ्य है।