कबीर मिशन समाचार / राजगढ़ ।
रवि मालवीय की रिपोर्ट,
संवाददाता8871997522
माचलपुर/राजगढ़ । आज नगर माचलपुर में महान गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जी की जयंती गुर्जर समाज द्वारा बहुत हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। माचलपुर नगर के पढ़ापड़ का देवरा से होते हुवे पूरे माचलपुर में बाइक एवम् कार रैली निकाली गई, रैली पूरे माचलपुर में घूमते हुवे जीरापुर की ओर रवाना हुई, जहा जीरापुर के गुर्जर धर्मशाला में विशाल आमसभा एवम् सःभोज रखा गया।
महान गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जी की जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आजाद समाज पार्टी ( का.) के राष्ट्रीय महासचिव माननीय रविंद्र सिंह जी भाटी एवम् गुर्जर समाज के युवा नेता माननीय लोकेंद्र सिंह जी गुर्जर शामिल हुवे। इस रैली में गुर्जर समाज के दिग्गज नेता भी शामिल हुवे जिसमे जिला पंचायत उपाध्यक्ष यशवंत सिंह जी गुर्जर,बीजेपी के जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह जी गुर्जर एवम् माचलपुर नगर के नगर उपाध्यक्ष बलवंत सिंह जी गुर्जर एवं तमाम बड़े नेता शामिल हुवे।