अंबेडकर पार्क में ‘हाथी’ पर गिरी बिजली, टूटा 60 लाख का दांत… मूसलाधार बारिश के बीच हुआ हादसा।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अंबेडकर पार्क में मुसलाधार बारिश के कारण हाथी पर बिजली गिरने से सूंड और दांत टूट गए। इस हाथी की कीमत 60 लाख बताई जा रही है। गुलाबी पत्थर से बना यह प्रसिद्ध पार्क 107 एकड़ में फैला हुआ है।
स्मारक का निर्माण राजस्थान से मंगाए गए लाल बलुआ पत्थरों से किया गया है। चांद की रोशनी में यह पार्क दूधिया रोशनी से नहा जाता है। बता दें कि इस पार्क का निर्माण CM रही मायावती ने साल 2008 में कराया था। इस पार्क को लखनऊ का गौरव कहा जाता है। अंबेडकर पार्क में इस तरह के कुल 78 हाथी है।