कबीर मिशन समाचार
नई दिल्ली
इंडिया गठबंधन ने उन 14 एंकरों की सूची जारी की है, जिनके प्रोग्राम में वह अपने किसी भी प्रवक्ता को नहीं भेजेंगे। पवन खेड़ा ने लिखा है “हर रोज शाम 5 बजे कुछ टीवी चैनल्स पर नफरत का एक बाजार सजाया जाता है। ऐसे में INDIA गठबंधन ने तय किया है कि ‘हम नफरत के बाजार में ग्राहक बनकर नहीं जाएंगे’ हमारा उद्देश्य है ‘नफरत मुक्त भारत’ जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA”
आप सांसद राघव चड्डा ने बताया “भड़काऊ बहस कराने वाले न्यूज एंकरों की सूची जारी की जाएगी और इंडिया गठबंधन के नेता उनके शो पर नहीं जायेंगे” INDIA गठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला।
ये है वे एंकर अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, चित्रा त्रिपाठी,पराची पराशर, रूबिका लियाक़त, सुधीर चौधरी, अमीश देवगन, अर्नब गोस्वामी, नाविका कुमार, आनंद नरासिम्हान, गौरव सावंत, सुशांत सिंहा, अशोक श्रीवास्तव, शिव अरूर इंडिया समूह ने बहिष्कार किया है इन एंकरों के कार्यक्रम में प्रवक्ता नहीं भेजे जाएँगे