उज्जैन । विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष पर 25 सितंबर 2023 को शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय उज्जैन के आइक्यूएसी, केमिस्ट्री एवं फार्मा रसायन विभाग द्वारा छात्राओं को फार्मा कंपनियों में रोजगार के अवसर पर ऑनलाइन करियर मार्गदर्शन पूर्व छात्रा अन्नपूर्णा वर्मा ब्रांड मैनेजर हेटेरो हेल्थकेयर मुंबई द्वारा दिया गया ।
कार्यक्रम में रसायन विभाग विभागाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि भार्गव, फार्मा रसायन विभाग समन्वयक डॉ. जी डी अग्रवाल, डॉ. समीना कुरैशी, धर्मेश राठौर, काजल पांडेय, मयूरी सोनेर, सुरभि शर्मा, दिनेश अहिरवार तथा छात्राऐं उपस्थित थी।