आगामी विधानसभा चुनाव व आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा शहर में जिले के सीमावर्ती थानों के अंतरराज्यीय सीमा बॉर्डर चेक पोस्ट पर सख्ती से वाहन चैकिंग, संदिग्धों की चैकिंग करने के सख्त निर्देश दिए गए। इसी क्रम में थाना नागदा क्षेत्र में एस.एस.टी टीम ने चैकिंग के दौरान दिनांक 26.10.23 को बेरछा रोड़ नागदा बाईपास के ऊपर एक स्विफ्ट कार रजिस्ट्रेशन क्रमांक 16 HT 3546 से लगभग 36,50,000 रुपए नगद बरामद किया गया।
कार में बी.एस.एन.एल के एक रिटायर्ड कर्मचारी निवासी मातेश्वरी सोसायटी आनंद गुजरात उनकी पुत्री और दामाद सवार थे। कार चालक ने बताया कि कानपुर में एक प्रॉपर्टी की डील की है यह उसी का पैसा है।वाहन चालक द्वारा प्रॉपर्टी के दस्तावेज प्रस्तुत न करने व संतोषजनक उत्तर न देने पर मश्रुका जप्त कर जांच में लिया गया।