कबीर मिशन समाचार
विजय सिंह बोडाना
उज्जैन मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री के रूप में नया नाम सबके आ चुका है। वह नाम है उज्जैन दक्षिण से विधायक के रूप में मोहन यादव मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे। मोहन यादव शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। मोहन यादव राजगढ़ जिले के प्रभारी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
उज्जैन संभाग से मुख्यमंत्री का नाम आना सभी लोगों को चौंका देने वाला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ही करीबी माने जाते हैं मोहन यादव। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में भी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर सरकार का गठन किया है। दरअसल, एमपी में भी दो डिप्टी सीएम होंगे। ये जिम्मेदारी जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को सौंपी गई है। इसके साथ ही बीजेपी के सीनियर लीडर नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
,इस अहम फैसले से पहले बीजेपी आलाकमान ने आज भोपाल में पर्यवेक्षकों की एक टीम भेजी थी। इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, आशा लाकड़ा और के लक्ष्मण के नाम शामिल हैं।