पचोर /सत्येंद्र जाटव जिला राजगढ़
कबीर मिशन पचोर
नगर एवं जिले में आवारा पशुओं की सर्वाधिक जनसंख्या बढ़ती जा रही है। नगर में भूखे प्यासे आवारा पशु घूम रहे हैं जो नगर वासियों पर हमला भी कर रहे हैं। जिससे घायल होने पर गंभीर दुर्घटना भी और सकती हैंl इसी क्रम में पचोर जाटव मोहल्ले में एक महिलाओं को उठाकर पकड़ा दिया घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज जारी नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन को गंभीरता से आवारा पशुओं के बारे में कार्य करना चाहिए।
गौशाला एवं उनके खाने-पीने की व्यवस्था शीघ्र करना चाहिए केवल चुनाव में ही नेता लोग गौमाता की याद करते हैं। चुनाव के बाद भूल जाते हैं। नेशनल हाईवे पर आने को वार दुर्घटना में गायों की मौत हो गई है। गाय की मौत हो चुकी है लेकिन गंभीरता से कोई सुनने वाला नहीं है शासन प्रशासनध्यान दें और आवारा पशुओं के लिए उचित व्यवस्था करें।