कबीर मिशन समाचार पत्र जिलब्यूरो राजगढ़/पवन कुमार जाटव
धूमधाम से निकले अयोध्या से आए अक्षत अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर नगर में भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली गई। देशभर में उत्साह का वातावरण देखने को मिला। राम जन्मभूमि पर अयोध्या में नवनिर्माण मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अक्षत कलश का स्टेडियम ग्राउंड में पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अक्षत कलश का विधिवत पूजन अर्चना करके नगर के स्टेडियम ग्राउंड से शोभा यात्रा शुरू की।
जो स्टेडियम ग्राउंड से इंद्रर चौराहा, बुधवार बाजार,किशनगढ मोहल्ला, जमाई कॉलोनी से अपने गतव्य पहुंची। जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान स्टेडियम ग्राउंड में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बजरंग दल के प्रत्येक संयोजक ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद हमेशा धार्मिक सहित विभिन्न आयोजन करने विश्व के हित में काम करती है 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राणा प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राणा प्रतिष्ठा होगी। बजरंग दल के युवा एवं विश्व हिंदू परिषद एवं ग्रामीण मंडल से आए ग्रामीण सिर पर कलश लेकर निकले एवं महिला बच्चे जय-जय श्री राम के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
इस मौके पर उपस्थित संत महात्मा कार्यसेवक व वीएचपी आरएसएस के अधिकारी रहे जिसमे प्रांत से सुशील सुडोले जिला संघ चालक प्रेमसिंह दांगी विभाग सा मंत्री तरवार पंवार खंड संघ चालक महेश जमीदार,वीएच पी जिला उपाध्यक्ष व अभियान प्रमुख सुजान जी गुर्जर, सह अभियान प्रमुख कमल परोलिया, गिरिराज गुप्ता, नटवर पंवार, आशीष मेवाडे, जिला संयोजक सोनू शर्मा, बापूलाल दांगी, गिरिराज जुलानिया, कमल झावा,आराधना शर्मा, वंदना दांती,न.प.अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, विष्णुसिंह पंवार, ईश्वर सिंह पंवार, सुनील हिंडोनिया, संजू भावसार एंव नगरवासी एंव ग्रामीण क्षेत्र वासी आदिजन महिलाएं व बचे उपस्थित रहे ।