कबीर मिशन संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर मालवा, 24 दिसंबर।जिला खाद्य आपूर्ति विभाग एवं अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के तत्वाधान में 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर कानड़ में कार्यक्रम आयोजित कर आम उपभोक्ता को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियो द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कैलाश नारायण परिहार थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री सिद्धनाथ चौधरी द्वारा की गई। विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेश डीलर, नगर परिषद पार्षद श्रीमती विजयलक्ष्मी माली, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री जीएल बोरसिया मंचासीन थे
कार्यक्रम में आम उपभोक्ताओं को खाद्य पदार्थों में किस प्रकार मिलावट होती है तथा उनकी हम घर पर ही किस प्रकार से जांच कर सकते हैं तथा वसा, कृत्रिम रंग, फेड,के बारे में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री के एल कुंभकार द्वारा जानकारी दी गई ।वर्तमान समय में ग्रामीण उपभोक्ताओं के साथ हाट बाजार में किस प्रकार नापतोल संबंधी गड़बड़ी होती है उसके बारे में नापतोल निरीछीका श्रीमती दीपशिखा नागले द्वारा जानकारी दी गई, ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बैंकिंग से होने वाली समस्याओं के बारे मे जानकारी बैंक आफ इंडिया के जिलाअग्रणी प्रबंधक द्वारा दी गई, साथ ही सहायक जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीएन एस मुवेल द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
कार्यक्रम में नापतोल विभाग, एलपीजी गैस, पेट्रोलियम, मिलावटी खाद्य पदार्थ की जांच किस प्रकार की जाना है कि प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, संगठन के जिला विधि सलाहकार एडवोकेट हरिनारायण राठौर द्वारा भी संगठन द्वारा चलाई जा रही गतिविधियो एवं नविन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के बारे में जानकारी दी गई, कार्यक्रम का संचालन संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने किया, कार्यक्रम में ग्रामीण उपभोक्ताओं सहित संगठन के पदाधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा, दीपेश उपाध्याय, ग्राम चंदनगांव के सरपंच चंद्रभान सिंह तोमर, एडवोकेट योगेश शर्मा, आकाश बिजापारी, यश बैरागी, सहित पत्रकार श्री संतोष बैरागी, श्री दारा सिंह आर्य,श्रीशाकिब हुसैन, तथा श्री जगदीश देवड़ा सहित वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे, आभार संगठन के नगर अध्यक्ष रंजीत सिसोदिया ने माना ।