हितग्राहियों को योजनाओ का सौ फीसदी लाभ सुनिश्चित करने के साथ ही विकास कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें
भोपाल: दिसंबर 2023, हितग्राहियों को योजनाओ का सौ फीसदी लाभ सुनिश्चित करने के साथ ही विकास कार्यों को समय – सीमा में पूर्ण करना ही अधिकारियों का मूलमंत्र होना चाहिए। भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान तथा श्री अजीत केशरी ने रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में अधिकारियों को निर्देश दिए है।
बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा के अलावा भोपाल संभाग के भोपाल, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर तथा नर्मदापुरम संभाग के बैतूल,हरदा और नर्मदापुरम जिले के कलेक्टर, जिला पंचायत के सीईओ,अपर कलेक्टर तथा संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। दोनो वरिष्ठ अधिकारियों ने एक जनवरी से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ होने वाली सायबर तहसील प्रणाली की तैयारियों की समीक्षा भी की। भोपाल संभाग के दो जिले सीहोर और विदिशा को इसमें शामिल किया गया है। बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत के सीईओ को निर्देश दिए गए है कि वे पोर्टल पर स्वयं प्रविष्टि करे और यह भी सुनिश्चित करे कि जानकारी में एकरूपता रहे। एन एच आई के कार्यों की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त से अपेक्षा की गई कि वे बेहतर प्रगति के लिए मासिक बैठक ले और माहवार ही लक्ष्य निर्धारित करें जिससे कार्य में तेजी आए।
बैठक में रेलवे क्रासिंग पर बनाए जा रहे आरओबी कार्य की समीक्षा भी की गई और आमजन से जुड़े इन निर्माण और विकास कार्यों को समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए। केंद्रीय अधोसंरचना निधि सेतु बंधान कार्य की भी सूक्ष्म समीक्षा की गई। उन्होंने निर्माण एजेंसियों से कहा कि एनओसी जैसी कागजी कार्यवाही में समय न गवाएं बल्कि समन्वय से कार्य करे। इस अवसर पर राज्य योजना मद,भवन विकास निगम,लोक निर्माण विभाग और मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के कार्यों की समीक्षा की गई। संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में दोनो संभागों में नल से हर घर जल और समूह जल प्रदाय योजनाओ की समीक्षा की गई तथा अब तक 70 फीसदी से अधिक कार्य होने पर संतोष व्यक्त करते हुए बाकी के कार्यों को गांव को इकाई मानकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सीएम राइज स्कूलों के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए है कि जिन जिलों में उपयुक्त भूमि के चयन में दिक्कत आ रही है वहां जनप्रतिनिधियों के साथ बच्चो के भविष्य के दृष्टिगत सबसे बेहतर सथल का चयन किया जाए।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की भी समीक्षा की गई।
स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा में कलेक्टर से ओदीआई प्लस के अलावा अन्य जल संरचनाओं आदि के निर्माण कार्य में विशेष रुचि लेने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी की भी इस दौरान समीक्षा की गई। बैठक में उज्ज्वला और आयुष्मान योजना का लाभ हर पात्र परिवार तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के कार्यों की भी समीक्षा की गई। विद्युत मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे कृषि फीडर और घरेलू फीडर से तय समय अवधि में विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करे।बैठक में स्वामित्व योजना के अलावा राजस्व,महिला बाल विकास,स्वास्थ्य,पीएचई,जल संसाधन आदि विभागो के कार्यों की भी समीक्षा हुई।
राजगढ़ जिले के सांसद और विधायक भी हुए शामिल
बैठक के दौरान राजगढ़ के सांसद श्री रोडमल नागर और नव निर्वाचित विधायक भी बैठक में कुछ देर के लिए पहुंचे और उन्होंने मोहनपुरा तथा कुंडलियां डेम के कार्यों के संबंध में चर्चा की। विधायकगणों ने अपने अपने क्षेत्र के प्रमुख कार्यों और प्राथमिकता से अधिकारियों को अवगत करवाया।