जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर /रामकोला, नौरंगिया मार्ग पर खपरधिक्का गांव के सामने गन्ना लदा ट्रैक्टर और ट्रेलर सड़क के किनारे गढ्ढे में पलट गयी ट्रैक्टर पर बैठा एक युवक सड़क के किनारे गिर गया लेकिन चालक मजहर अंसारी उम्र 20 वर्ष निवासी मिठहा माफ़ी ट्रैक्टर के निचे दब गया राहगीरों व ग्रामीणों ने घायल को ट्रैक्टर के निचे से निकलवाया और घटना कि जानकारी रामकोला पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जहा डाक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने घायल का इलाज कर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया।
रामकोला थाना क्षेत्र के रामकोला-नौरंगिया मार्ग पर स्थित खपरधिक्का गांव के सामने मंगलवार को रामकोला चीनी मिल पर ट्रैक्टर व ट्रेलर पर गन्ना लेकर जा रहा मजहर अंसारी पुत्र समसुल उम्र 20 वर्ष निवासी मिठहा माफ़ी ट्रेलर व ट्रैक्टर सड़क के किनारे गढ्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गयी ।ट्रैक्टर पर एक अन्य युवक बैठा था जो सड़क के किनारे जा गिरा जबकि चालक मजहर अंसारी पुत्र समसुल उम्र 20 वर्ष ट्रैक्टर के निचे दब गया ट्रैक्टर पर बैठा अन्य युवक ने शोर मचाया शोर सुनकर ग्रामीण और राहगीर आ गये और चालक को निकाला और रामकोला पुलिस को घटना कि जानकारी दी रामकोला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस से रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहा डाक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने घायल का इलाज कर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेजा।