कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर ।
जावर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट ।
जावर/टिगरिया: आष्टा जनपद की ग्राम पंचायत टिगरिया में भ्रष्टाचार चरम पर है देखा जाए तो पंचायत द्वारा पिछले ही कुछ दिनो पूर्व में सरपंच द्वारा शमशान घाट में प्लास्टर करवाया गया था मगर आई प्लास्टर अब हाथो से ही उखड़ने लगा है आपको बता दें की समशान घाट के पास ही सीसी रोड का निर्माण किया गया था जो अब पुरी तरह टूटने की कगार पर है वही ग्राम के लोगो ने बताया की हमारा जो मोहल्ला है।
वह अनसूचित जाति का मोहल्ला है इस कारण सरपंच द्वारा न तो हमारे मोहल्ले में रोड का निर्माण कार्य किया गया न ही हमारे मोहले में नाली का निर्माण किया गया है,वही सरपंच से पूछते है तो कहते है की काम आयेगा तो करेंगे,वही सरपंच द्वारा अभी तक सिर्फ गांव की पंचायत में एक सुलभ शौचालय का निर्माण लगभग 1साल से चल रहा है मगर अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है, इस लिए कहा जा सकता है कि सरपंच और सेकेट्री सचिव की मनमानी पूरी तरह से पंचायत में चल रही है।