कबीर मिशन समाचार
उज्जैन मध्य प्रदेश
आज विकसित भारत संकल्प यात्रा उज्जैन जिले की तराना तहसील के ग्राम सुमराखेड़ा में आयोजित की गई। जिसमें केन्द्र सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सभी नागरिकों को अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में आयुष्मान भारत निरामय योजना से लाभान्वित हितग्राही, प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राही, प्रधानमंत्री सम्मान निधि मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि से लाभान्वित हितग्राही, लाड़ली
लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना आदि शासन की कई महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित नागरिक शामिल हुए एवं अनेक योजनाओं को लेकर जागरूकएवं सजग भी हुए हैं। इस कार्यक्रम में उज्जैन के सांसद अनील फिरोजिया के साथ जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच, सचिव, सहायक सचिव समस्त प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।