अहिरवार समाज संघ जिला गुना की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया राम अहिरवार द्वारा की गई इस बैठक में गुना जिले के सभी तहसील ब्लॉक के पदाधिकारी उपस्थित हुए बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए समिति के विस्तार के संबंध में और सामाजिक समस्याओं के बारे में चर्चा की गई सभी सदस्यो की सहमति से ब्लॉक बमोरी तहसील ब्लॉक, राघौगढ़ तहसील , मधुसूदनगढ तहसील, कुंभराज अहिरवार समाज संघ की समितियों को भंग करने का प्रस्ताव पास किया गया और जनवरी माह में ही समितियों का गठन करने का निर्णय सभी की सहमति से लिया गया आहिरवार समाज संघ जिला गुना का जिला मीडिया प्रभारी श्री रामहेत बारोलिया निवासी कुंभराज को बनाया गया, एवं बमोरी ब्लॉक अध्यक्ष श्री रामप्रसाद अहिरवार निवासी परांठ को बनाया गया।
कार्यक्रम का आभार व्यक्त कार्यवाहक जिला अध्यक्ष भंवर लाल अहिरवार द्वारा किया गया इस बैठक में उपस्थित सीताराम जी, शिवराज , परमाल, रविंद्र ,मनोज ,पांचूलाल जी
,शिवनारायण शिक्षक, गणेशराम जी,
नारायणलाल शिक्षक, रमेशचंद, कन्हैयालाल , भागीरथ जी हरिराम,श्रीलाल जी पूरनलाल,संजेश आदि लोग उपस्थित रहे