कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
मांगीलाल भिलाला संवाददाता
आरटीओ द्वारा बुधवार को 4 ऑटो, एक बस व एक स्कूल वाहन के अनफिट होने पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा जिनके पास परमिट नहीं है और न लाइसेंस। इन वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर 11500 रुपए का जुर्माना वसूला।
दरअसल, नियमों का उल्लंघन कर चलने वाले अनफिट वाहनों के खिलाफ यातायात व परिवहन विभाग मैदान में उतर आए हैं। आरटीओ राकेश भूरिया ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सड़क पर चलने वाले वाहनों के लिए फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। करीब 6 अनफिट और बिना दस्तावेज के संचालित हो रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।