राज्यमंत्री श्री टेटवाल
कबीर मिशन समाचार/राजगढ,12 जनवरी, 2024
प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्री गौतम टेटवाल ने कहा कि युवा नई तकनीकियों में कौशल प्राप्त कर स्वयं को रोजगार/स्वरोजगार में स्थापित करें। वे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का भी लाभ लें। मंत्री श्री टेटवाल शुक्रवार को स्थानीय आई.टी.आई. में आयोजित रोजगार/स्व-रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित विशेष रूप से उपस्थित थे।
अपने संबोधन में मंत्री श्री टेटवाल ने युवाओं को विभिन्न प्रकार के रोजगार/स्वरोजगार स्थापित करने की प्रेरणा दी। साथ ही भोपाल के ग्लोबल स्किल पार्क प्रशिक्षण प्राप्त करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि आई.टी.आई. के जिन ट्रेडों में दक्षता कम हो रही है उनको छोडकर युवा ड्रोन टेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर एवं साइबर टेक्नोलॉज जैसे क्षेत्रों में प्रवेश की शुरूआत करें।
मेले में राज्यमंत्री श्री टेटवाल द्वारा सुजुकी कार मैन्यू फैक्चरिंग कम्पनी गुजरात द्वारा 16 युवाओं को रोजगार ऑफर लेटर वितरित किए गए। साथ ही विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में 02 करोड 10 लाख रूपये के ऋण पत्रक भी युवाओं की वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र, भारतीय जीवन बीमा निगम, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, एन.आर.एल.एम. शहरी विकास अभिकरण, जिला अग्रणी बैंक, जिला अंत्यावसायी आदिवासी वित्त विकास निगम एवं अन्य विभागों द्वारा अपने स्टॉल भी लगाए गए।
अंत में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक सुश्री सीमा सौलंकी ने आभार व्यक्त किया।।