उज्जैन 17 जनवरी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा पृथ्वी मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा 17 से 20 जनवरी तक डीबीटी ट्रांसलेनेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट फरीदाबाद हरियाणा में आयोजित 9वां इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल IISF 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य संपन्न भारत की प्रगति के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार को बढ़ावा देना है।
जानकारी देते हुए शिक्षा महा विद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजीव पंड्या एवं शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षीरसागर की प्राचार्या श्रीमती सपना गोठवाल ने बताया कि इस इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में शासकीय शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन के डॉ.योगेन्द्र कुमार कोठारी एवं शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षीरसागर के संजय लालवानी सहभागिता करेंगे। वे इस साइंस फेस्टिवल के अंतर्गत आयोजित नेशनल साइंस टीचर वर्कशॉप में भागीदारी करेंगे। इसकी थीम आकांक्षी भारत के लिए शिक्षा है। इसमें देश एवं विदेश के प्रतिनिधि वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद हिस्सा लेंगे। महाविद्यालय एवं विद्यालय के शिक्षकों ने दोनों को बधाई दी।