दिग्विजय सिंह का लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार!
बोले-मैं राज्यसभा सदस्य, सवा दो साल बाकी,राजगढ़-भोपाल से उम्मीदवारी की चर्चा थी l
कबीर मिशन समाचार-राजगढ़
कांग्रेस सांसद और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। राजगढ़ के खिलचीपुर में मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मेरे चुनाव लड़ने का प्रश्न इसलिए नहीं आता क्योंकि मैं राज्यसभा का सदस्य हूं। अभी सवा दो साल मेरे पास हैं।
ऐसे में राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा? इसके जवाब में पूर्व CM ने कहा, ‘ये पार्टी तय करेगी।’ दिग्विजय शनिवार को खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे।