मालनपुर/प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मालनपुर में वरदानी दिवस पर कार्यक्रम किया गया l जिसके अंतर्गत धन कमाने के साथ-साथ दुआएं कमाना भी जरूरी है विषय पर आश्रम की संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने कहा बचपन से ही हमें यह सिखाया जाता है की धन कैसे कमाया जाए l भिन्न-भिन्न प्रकार की विधि, पढ़ाई पढ़कर और कई प्रकार की तरीके समझ कर धन कमाना सिखाया जाता है l लेकिन अक्सर देखा गया है जब व्यक्ति बीमार पड़ता है और जब वह डॉक्टर के पास जाता है तो डॉक्टर कहते हैं कि हम दवा दे सकते हैं लेकिन मरीज को दवा के साथ-साथ दुआ की भी आवश्यकता है तभी वह पूर्ण रूप से ठीक होगा l तब समझ में आता है कि हमने धन कमाने में पूरा समय लगा दिया, दुआ कमाने के लिए तो सोचा ही नहीं l इसीलिए आवश्यकता है हम धन भी कमाए लेकिन दिन भर में हम कुछ निस्वार्थ कार्य भी करें, लोगों को शुभकामनाएं दें, सम्मान दें, सहयोग दें l तो हमें दुआएं भी प्राप्त होगी और वह दुआएं हमें बीमारी के समय, आपातकालीन समय पर मदद करेंगे l
कार्यक्रम में सेल टैक्स ऑफिसर रिटायर रामनिवास शर्मा जी ने बताया हमारा जीवन बहुमूल्य है जीवन का हर पल हमें बहुत सकारात्मक चिंतन और सकारात्मक कार्यों को करके ही बिताना चाहिए, अन्यथा पश्चातप तो होता ही है और जब जीवन में कुछ प्राप्त नहीं हो पता है तो संतुष्टि भी नहीं मिलती है l इसलिए समय का महत्व जानकर हमें हर क्षण को सकारात्मक चिंतन के साथ ही बिताना है l कार्यक्रम में टाइनी टोट मुरैना स्कूल के पूर्व डायरेक्टर मोहनलाल वर्मा ने परमात्मा का ध्यान देने पर जोर दिया l उन्होंने कहा जब हम भगवान का ध्यान करते हैं तो परमात्मा भी हमारा हर बात में ध्यान रखते हैं जैसा की प्रकृति का नियम है हम जैसा करते हैं वैसा ही हम प्राप्त करते हैं l
यदि हम कहते हैं कि हमारे पास भगवान को ध्यान करने का समय नहीं है तो जब हमें परमात्मा की आवश्यकता होती है उनकी शक्तियों की आवश्यकता होती है तो उसे समय पर वह सब कुछ नहीं मिल पाता है इसीलिए परमात्मा का ध्यान अवश्य करते रहें l कार्यक्रम में कृष्णा नगर पाठशाला के संचालक ब्रह्मा कुमार महेश भाई ने आध्यात्मिक ज्ञान को जीवन में धारण करने के लिए विशेष जोर दिया और बताया हम बहुत प्रकार की पढ़ाई पढ़ते हैं लेकिन हमें जीवन में सोचना क्या है, बोलना कैसे हैं और व्यवहार कैसे करना चाहिए यह वाली पढ़ाई हमें आध्यात्मिक ज्ञान से ही मिलती है जो पढ़ना भी चाहिए और दूसरों को पढ़ना भी चाहिए l कार्यक्रम में भोपाल से पधारे ब्रह्मा कुमार सनातन भाई ने अपना जीवन का अनुभव सभी के साथ साझा किया और बताया की कैसे पहले व्यर्थ चिंतन के साथ जीवन जी रहे थे और जब परमात्मा का ज्ञान मिला और उन्होंने अपना जीवन विश्व कल्याण के लिए समर्पित कर दिया और जब से वह विश्व कल्याण के लिए लगे हैं तब से उनका जीवन खुशहाल बन गया l
कार्यक्रम में झांसी से ब्रह्मा कुमार विवेक भाई पहुंचे उन्होंने आए हुए ध्यान सभी भाई बहनों को परमात्मा का कराया और असीम शांति की अनुभूति कराई l बामोर ब्रह्माकुमारी पाठशाला से ब्रह्मा कुमार सहदेव भाई पहुंचे उन्होंने विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी कराकर आए हुए सभी भाई बहनों का उमंग उत्साह बढ़ाया अपनी शुभकामनाएं देने के लिए ब्रह्माकुमारी सुमन बहन ब्रह्माकुमारी शशि बहन ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन ब्रह्माकुमारी पूजा बहन भी उपस्थित रहे l कार्यक्रम में मालनपुर के आसपास के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे तथा आसपास के गांव के भाई बहन उन्होंने पहुंच कर कार्यक्रम का लाभ उठाया और यह भी जाना कि हमें धन कमाने के साथ-साथ दुआएं भी कामना है धन्यवाद