राजस्व मंत्री ने धनगर समाज के भवन के लिए 5 लाख रुपए राशि देने की घोषणा ।
कबीर मिशन समाचार जिला जनसंपर्क सीहोर। सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट सिहोर।
राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा सीहोर में आयोजित धनगर समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धनगर समाज की रानी अहिल्याबाई न्यायप्रियता, वीरता एवं सुशासन के लिए जानी जाती हैं । राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रदेश में लोगों को अपने राजस्व संबंधी कामों के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए हर काम की हमने समय सीमा तय कर दी है ।
सभी राजस्व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि लोगों के काम तय समय सीमा में किए जाएं । उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। सभी राजस्व अधिकारी सकारात्मक सोच एवं सेवाभाव के साथ राजस्व संबंधी प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नागरिकों को अब नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के लिए तहसील न जाने पड़ ,इसके लिए अब पटवारी लोगों के राजस्व संबंधी कामों के लिए निर्धारित तिथि और समय पर गाँवों में उपस्थित हो रहे है।
राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने धनगर समाज के भवन के लिए 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की । उन्होंने बताया कि सागोनी से इछावर तक डामर रोड़ बनेगा। इस अवसर पर धनगर समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री ज्ञानसिंह बघेल सहित समाज के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।