कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर। सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
सीहोर। शहर में स्वच्छता के साथ ही विकास कार्य लंबे समय से नगर पालिका द्वारा प्राथमिक रूप से किए जा रहे है। जहां भी शहर में आवश्यकता होती है, वहां पर लाखों रुपए के विकास किए जा रहे है। रविवार को शहर वार्ड क्रमांक 17 में नाली निर्माण और पुराना बस स्टैंड में सड़क निर्माण कार्य के लिए करीब 45 लाख की लागत की सौगात देने वाले नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।वार्ड क्रमांक 17 में चल रहे सड़क तथा नाली निर्माण कार्य का नपाध्यक्ष श्री राठौर ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी तथा ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवक्तायुक्त होना चाहिए, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।शहर के पुराना बस स्टैंड पर करीब 45 लाख रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कार्य जारी है। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 17 में नाली के निर्माण का सिलसिला चल रहा है। रविवार को नगर पालिका के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इसके अलावा शहर के ड्रीम सिटी के क्षेत्रवासियों ने पानी की समस्याओं को लेकर चर्चा की थी। इस मौके पर क्षेत्रवासियों अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
उन्होंने ड्रीम सिटी के क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा, तथा समस्याओं के निराकरण में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पुराना बस स्टैंड में जारी निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी सहित ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए जिससे वार्डवासियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इस अवसर पर काफी संख्या में वार्डवासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।