जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर/भारत नेपाल मैत्री महोत्सव कार्य क्रम का शुभारंभ शुक्रवार को बुद्ध पी जी कालेज कुशीनगर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीपप्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात आयोजक मंडल द्वारा राममंदिर का स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद ’डाकिनियो का देश ’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। तत्पश्चात नेपाली व भारतीय कलाकारों द्वारा भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित नृत्य व झांकी प्रस्तुत किया गया l अतिथियों का स्वागत अंतराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के अध्यक्ष राकेश सिंह ने किया और कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संस्कृतीय व भगवान राम के आदर्शो क़ो स्थापित करना है l
नेपाल से आये मुख्य अतिथि खेम राज ने भारत नेपाल संबंधो की चर्चा करते हुए कहा कि भारत और नेपाल का संबंध अटूट है l इसे कोई मिटा नहीं सकता है l दोनों देशो के संबंध क़ो और मजबूत करने के लिए प्रयास किया जाएगा l कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य बुद्ध पीजी कॉलेज ने किया l कार्यक्रम का संचालन सुनील शुक्ला ने किया l आभार अमित द्विवेदी ने व्यक्त किया l इस दौरान पर्यटन सूचना अधिकारी , भन्ते डॉ0नन्द रतन,नेपाल से आये संदीप गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, डा0 संजय सिंह, आदि सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र / छात्राएं एवं एनसीसी के कैडेट्स सहित तमाम लोग मौजूद रहें l