कबीर मिशन समाचार पत्र भिण्ड
भिंड मालनपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को नगर परिषद द्वारा पलीता लगाया जा रहा है। प्रतिमाह सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन मालनपुर नगर की हालत बद से बत्तर हो रही है। गंदगी से भरी नालियां व सड़कों पर लगे हैं कचरे के ढेर विधानसभा मुख्यालय की दर्द भरी दास्तां को बयां कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं गोहद विधानसभा के मालनपुर नगर परिषद की एक और नगर परिषद स्वच्छता अभियान चलाकर नगर को नंबर वन बनाने की तैयारी में शासन को झूठे आंकड़े देकर वाह-वाही लूट रही है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के लिए लाखों रूपयो का बजट देती है, साथ ही स्वच्छता के लिए बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन नगर परिषद उन सभी बातों नियमों की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है
गंदगी से फैल सकती हैं बीमारियां
मालनपुर नगर में गंदगी का यह आलम है की गंदगी से भरी नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैल दलदल में तब्दील हो रहा है। सड़कों पर गंदा पानी फैलने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, लोगों के ऊपर भिनभिनाते मच्छरों से संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। नगर की गालियां भी कचरे के ढेर से महफूज नहीं है अनेकों स्थानों पर फैला कचरा नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है।
लाखों रुपए प्रतिमा होते हैं खर्च
लाखों रुपए नगर परिषद के द्वारा खर्च किए जा रहे हैं। 10 से अधिक वाहन सफाई में लगे हुए हैं ,जबकि 80 से अधिक सफाई कामगार नगर परिषद के पास हैं, मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले से 7 से 8 अतिरिक्त सफाई कामगारों को नियुक्त किया जाना बताया जा रहा है, लेकिन इन सब के बावजूद भी सफाई के नाम पर नगर में गंदगी पसरी हुई है, सफाई कार्य में लगे वाहनों व सफाई कामगारों आदि पर प्रतिमाह 6 लाख से अधिक राशि व्यय की जा रही है, इसके बाद भी मुख्यालय गंदगी के ढेर पर बैठा हुआ है।
![](https://i0.wp.com/kabirmission.com/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-18-at-9.33.30-PM.jpeg?resize=696%2C688&ssl=1)
अरविंद कुमार रहवासी
अरविंद कुमार रहवासी का कहना है कि यह महीना, डेढ़ महीना हो जाते हैं जब नालियों की दो-चार बार बोलने पर सफाई की जाती है। झाड़ू लगाने वाले कर्मचारी सही टाइम से झाडू नही लगाते
यशवंत सिंह राठौड़ सीएमओ मालनपुर
कहा कहां गंदगी फैली है इस बारे में मुझे आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है इस बारे में संबंधित को जानकारी देता हूं।