कबीर मिशन समाचार पत्र भिण्ड
पत्रकार नीरज ओझा
भिण्ड.गोहद, अभिभाषकों में सादगी व शांति प्रथम बार देखने को मिली में भी अभिभाषक रहा हू लेकिन गोहद का अभिभाषक संघ सादगी की मूर्ति है वर्तमान समय मे एक उम्मीद ज्यूडिशियल पर कायम है इस उम्मीद को हमे कायम रखना है इसका दायित्व हमारा है न्याय सर्व सुलभ हो ऐसा हमारा प्रयास है साथ ही न्याय सबको मिले ऐसी आशा करता हु उक्त विचार अभिभाषक संघ गोहद के शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर श्री मिलिंद रमेश फड़के ने मुख्य अतिथि की आसन्दी से चक्रधारी उत्सव भवन में व्यक्त किये शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता प्रधान जिला न्यायाधीश जिला भिण्ड माननीय राजीव कुमार अयाची ,विशेष अतिथि प्रेम सिह भदौरिया अध्यक्ष राज्य अधिवक्ता परिषद श्री राजेश शुक्ला अतिरिक्त उप महाधिवक्ता श्री जयप्रकाश मिश्रा सदस्य राज्य अधिवक्ता परिषद जितेंद शर्मा अध्यक्ष कार्यकारणी समिति ने की मंच संचालन एडवोकेट रवि मुदगल ने किया
चक्रधारी उत्सव भवन में आयोजित अभिभाषक संघ गोहद के शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ मा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया यहाँ प्रधान जिला न्यायाधीश राजीव कुमार अयाची ने स्वयं के चुनाव का स्मरण सुनाते हुए अभिभाषकों ने कहा कि हमे सदैव सीखने यानि ग्रहण करने की भावना रखना चाहिए इस अवसर पर प्रेम सिह भदौरिया ने कहा कि समय की बेड़िया खोलकर हम बेहतर न्याय की उम्मीद कर सकते है यहाँ जयप्रकाश मिश्रा ने कहा कि पक्षकार को निशुल्क न्याय मिले ऐसा भी प्रयास हमे और आपको करना है यहाँ जितेंद्र शर्मा ने कहा कि हमारे कंधों पर जिम्मेदारी का दायित्व है हमे सामंजस्य के साथ समन्वय स्थापित करना है इस अवसर पर राजेश शुक्ला ने कहा कि पक्षकार की विश्वनीयता का भार बार व वेंच के कंधों पर रहता है नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवेन्द्र जादोन्न ने कहा कि बार व बेच में आपसी समन्वय स्थापित कर बेहतर न्याय व्यवस्था प्रदान करेंगे शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र वितरित किये
इन्होंने ली शपथ,,, गोहद अभिभाषक संघ के 17जनवरी को सम्पन्न हुए चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह जादोन,उपाध्यक्ष विनय मुदगल ,सचिव प्रवीण गुप्ता ,संजय राठौर ,महबूब खा, गुरमीत कोर ने शपथ ग्रहण की
इनका हुआ सम्मान,,, गोहद अभिभाषक संघ चुनाव में निर्वाचन अधिकारी विजय श्रीवास्तव, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमेश दोड़ेरिया ,अशोक पचौरी ,राघवेंद्र पवैया एव राहुल परिहार का शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया