कबीर मिशन समाचार, पवन सावले खलघाट
अखिल भारतीय बलाई समाज युवा महासंघ एवं युवा परिषद के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय विशाल परिचय सम्मेलन एवं समाज के वरिष्ठ सामाजिक लोगों का सम्मान समारोह का आयोजन हेतु बैठक संपन्न हुई जिसमें समाज जनों की सहमति से 31 मार्च को परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया कार्यकारिणी विस्तार सदस्यता अभियान में तेजी लाने समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करने का भी निर्णय बैठक में लिया गया
यह आयोजन 31 मार्च 2024 को धार जिले के धरमपुरी तहसील के खलघाट नगर में होगा सचिन गोयल, हेमराज पांडेय, संजीव भार्गव,सुरेश तिवारी, कालूराम वानखेड़े, कृष्णा सूर्यवंशी, अनिल भंडोले, राधेश्याम कुल्हारे, भगवान सोलंकी , प्रवीण राने, आकाश भगौरे, और अन्य समाज जन मौजूद थे उक्त जानकारी पवन सावले द्वारा दी गई