कबीर मिशन समाचार जिला दतिया , दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
होलीपुरा शासकीय स्कूल के सामने गंदगी का ढेर, छात्र परेशान,गंदगी प्रमुख समस्या बनी हुई है, स्कूल के ठीक सामने
दतिया। होलीपुरा शासकीय स्कूल के सामने गंदगी का ढेर, छात्र परेशान,गंदगी प्रमुख समस्या बनी हुई है, स्कूल के ठीक सामने कूड़े का अंबार लगा रहता है, लेकिन न तो नगरपालिका अधिकारियों को इसकी सुध है और न ही जनप्रतिनिधि ही इस ओर ध्यान दे रहे हैं। होलीपुरा शासकीय विद्यालय के सामने लंबे समय से गंदगी का ढेर लगा है। दूषित माहौल से छात्रों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है।
स्कूल व आसपास का माहौल प्रदूषित हो गया है। छात्र दूषित वातावरण में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। कूड़े की सफाई के लिए ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। साथ ही नालियों की सफाई भी ठीक समय पर न होने से परेशानी आती है। जगह-जगह नालियों का पानी सड़कों पर फैला रहता है।गंदगी कारण यहां लोगों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है।गंदगी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक का हाल एक जैसा है। स्कूल के सामने फैली गंदगी से बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। इसे तुंरत साफ किया जाना चाहिए।स्कूल के