देश के नागरिक उड्डयन मंत्री व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा आज ग्वालियर में मंदिर के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन किया ।
केंद्रीय मंत्री ने सर्वप्रथम मंदिर परिसर पहुँच कर भगवान से प्रार्थना की व शिवलिंग पर जल चढ़ाया । केंद्रीय मंत्री ने भव्य मंदिर परिसर का भ्रमण मुख्य पुरोहित के साथ किया । जहां नवनिर्मित भवन व माता लक्ष्मी की मूर्ति का दर्शन किया । केंद्रीय मंत्री ने इसके बाद सैंकड़ों की संख्या में आई माता के भक्त व मंदिर के सदस्यों को सम्बोधित किया । केंद्रीय मंत्री ने कहा , मंदिर का संगठन पंद्रह वर्षों से इस विशाल परिसर के भीतर माँ लक्ष्मी के निर्माण के लिए संघर्ष किया है और आज बड़ी सफलता मिली है ।
संगठन ना सिर्फ़ मंदिर के लिए कार्य कर रहा है व धार्मिक कार्यों में लगा हुआ है बल्कि जब देश में विकट स्थिति कोरोना की आई थी तब भी ग्वालियर वासीयों के लिए चिकित्सा व भोजन के प्रबंध में अग्रज भूमिका निभाई थी। यह माता का मंदिर बहुत सुंदर बना है , राजस्थान से आए हुए इन पत्थर व विशाल सीढ़ियाँ एवं ग्लास से सीलिंग पर नक़्क़ाशी का कार्य शीश महल जैसा प्रतीत हो रहा है ।
केंद्रीय मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत संस्कृति का एक नया युग प्रारम्भ हुआ है। प्रभु श्री राम जी की अयोध्या में पुनः स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा का डंका ना सिर्फ़ भारत में बल्कि यूके, अमेरिका व यूरोप के देशों में भी बजा है । आज यूएई के अबु धाबी शहर में भी विशाल हिंदू मंदिर की स्थापना हुई है ।
ग्वालियर -चम्बल का क्षेत्र तो चर्चित है अपने एतिहासिक मंदिरों के लिए चाहे कोटेश्वर मदिर हो, क़िले का चतुर्भुज मंदिर , सास बहु मंदिर , गोले का मंदिर , अचलेश्वर महादेव मंदिर , दतिया की माँ पीतांबरा पीठ व अन्य । केंद्रीय मंत्री ने मंदिर के साधु संतो को भी माला पहनाई व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी पधारे ।