कबीर मिशन समाचार/राजगढ मार्च, 2024 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए खण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए है। विकासखण्ड राजगढ एवं ब्यावरा के लिए स्थापित कन्ट्रोल रूम का प्रभारी सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय श्रीमती पूर्वा शर्मा एवं उपयंत्री श्री विकास बद्येल प्रभारी को बनाया गया है। इनका मोबाईल नंबर क्रमश: 9993940434 एवं 907418982 है।
इसी प्रकार विकासखण्ड खिलचीपुर एवं जीरापुर के लिए स्थापित कन्ट्रोल रूम का प्रभारी सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय श्रीमती अपराजिता पाण्डे एवं उपयंत्री श्री कमलेश पाटीदार को बनाया गया है। इनका मोबाईल नंबर क्रमश: 9993186685 एवं 8770612058 है। विकासखण्ड नरसिंहगढ एवं सारंगपुर के लिए स्थापित कन्ट्रोल रूम का प्रभारी सहायक यंत्री लोक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय श्री जी.एस. अग्रवाल एवं उपयंत्री श्री देवेन्द्र सिंह गौड को बनाया गया है।
इनका मोबाईल नंबर क्रमश: 9926324123 एवं 9981774325 है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय खण्ड राजगढ द्वारा जिले में आमजन से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की पेयजल समस्या उत्पन्न होने पर क्षेत्रानुसार कन्ट्रोल रूम प्रभारी को शिकायत दर्ज कराएं। शिकायत का शीघ्र निराकरण न होने पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय श्री सीके दवे मोबाईल नंबर 9399192317 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते है